जब बच्चा हनी सिंह के रैप छोड़ के किशोर दा के क्लासिक सुनने लगे तो समझ लीजिए कि यह पूछने का वक्त आ गया है, 'बेटा, क्या नाम है उस लड़की का?'
बहुत दूर तक जाना पड़ता है , सिर्फ यह जानने के लिए, नज़दीक कौन है
आपकी याद कुछ इस तरह से आई है, हमने पान की पीक भी थूकी, तो उसने भी आपकी तस्वीर बनाई है!
कर के अगवा सास मेरे बॉस की, . . . दी है धमकी डाकुओं ने बॉस को. . . . तुमने पहुचाये न अगर पांच लाख, . . . छोड़ देंगे हम तुम्हारी सास को.
प्राचीनकाल में जो लोग अपनी नींद, भोजन, हंसी, परिवार एवं अन्य सांसारिक सुखों का त्याग कर एकांतवासी हो जाते थे, उन्हें संत कहा जाता था, लेकिन आजकल उन्हें प्राइवेट नौकरी करने वाला कहा जाता है।
बस के कंडक्टर सी हो गयी है जिंदगी यारो सफ़र भी रोज़ का है और जाना भी कही नही
इन बादलों का मिजाज मेरे महबूब से बहुत मिलता है। कभी टूट के बरसते हैं,कभी बेरुखी से गुज़र जाते हैं।
अकल कितनी भी तेज़ हो,नसीब से जीत नहीं सकती !! बीरबल कितना भी अकलमंद क्यूं ना था, लेकिन कभी बादशाह ना बन पाया !!
"हर एक इंसान हवा में उड़ता फिरता है, फिर ना जाने जमीन पर इतनी भीड़ क्यों है."
"इंसान के शरीर में 1 लाख 39 हज़ार नसे होती है, सिर्फ बीवी ही जानती है कि कब कौनसी दबानी है"
घरों में छुपा संघर्ष: क्यों मानसिक स्वास्थ्य को प्यार चाहिए, शर्म नहीं हम भारतीयों को अपने मजबूत परिवारों पर गर्व होता है, वो अटूट सहारा प्रणाली जो हमें हर मुश्किल दौर में साथ बांधकर रखती है. लेकिन क्या होता है जब उन ज़िम्मेदारियों का बोझ सहना इतना ज़्यादा हो जाता है कि उसे चुपचाप सहना पड़े? क्या होता है जब वो जो सब कुछ संभाले हुए हैं, वो अदृश्य रूप से जूझ रहे हैं? मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं हम में से बहुतों को जकड़ लेती हैं, यहां भारत में, फिर भी हम अक्सर उन्हें कमज़ोरी या किसी तरह की कमी के रूप में खारिज कर देते हैं. लेकिन ये पागलपन या अस्थिरता के संकेत नहीं हैं. ये भीतर से आने वाली पुकारें हैं, मदद के लिए गुहार लगाते हैं, जो ज़िंदगी के थपेड़ों और असफलताओं के बोझ तले दबे हुए हैं. अपने मां बाप या किसी ऐसे भाई या बहन की कल्पना कीजिए जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते है, हर बोझ को अपने कंधे पर उठा लेते है. लेकिन क्या हो अगर वही भाई या बहन डूब रहा हो, चारों तरफ शुभचिंतक मौजूद हों, परंतु मदद के लिए आवाज़ न निकाल पाए? शायद उसकी मुस्कान एक मुखौटा है, जो तन...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें