एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया.
मां : काईकू रोरा ?
बेटा : टीचर मारी मेरेकू
मां : काईकू मारी चुडैल तेरेकू ?
बेटा : मैं मुर्गी बोला उसकू
मां : अरे काईकू ऐसा बोला रे ?
बेटा : काईकू बोले तो ? हर ईक्जामा में आंडा देरी मेरेकू.
🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈
लो अब कुछ मारवाड़ी चुटकला सुणो:
🌰 मारवाड़ी की पत्नी, "म्हने लागे म्हारी छोरी को अफेयर चालु है"।
पति: वो क्यूँ?
पत्नी: "पॉकेट मनी" कोनी माँगे आजकल।
पति: हे भगवान, इं को मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है।🙉🙈 👺
🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈
एक मारवाड़ी को एक्सीडेंट हो ग्यो.....
डाक्टर बोल्यो-टांकों लगाणो पड़ेगो
मारवाड़ी- कित्तो पीसो लागेगो?
डाक्टर-2000 रिपया लागसी
मारवाड़ी- अरे !!!
भाया ....टाँकों लगाणों है...एंब्रोईडरी
कोणी करवाणी.....
🙈🙈🙈🙈🙈🙈
[5:36PM, 31/05/2014] Neeraj Jijaji: एक शवयात्रा में अर्थी के आगे एक कुत्ता 🐕चल
रहा था और उसके पीछे
सैकड़ों व्यक्तियों 😫😩😆😎की लम्बी लाइन चल रही थी...
एक राहगीर ने हैरान होकर पूछा, "भाईसाहब,
अर्थी के आगे चलता हुआ कुत्ता बहुत अजीब लग
रहा है, यह किसकी अर्थी है...?
व्यक्ति ने जवाब दिया, "यह
मेरी पत्नी की अर्थी है, और उसकी मौत इस कुत्ते
के काटने से हुई है...
राहगीर ने तुरन्त कहा, "क्या आप एक दिन के लिए
अपना कुत्ता मुझे उधार देंगे...?
व्यक्ति बोला, "तुम्हें क्या लगता है, अर्थी के पीछे
चल रहे ये सैकड़ों लोग मेरी पत्नी के रिश्तेदार हैं...
😹😹😹😹
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें