सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Doctor's strike

नेटुरे का अर्थ क्या होगा?

अंग्रेजी के प्रोफेसर से एक स्टूडेंट ने पूछा कि सर नेटुरे का अर्थ क्या होगा? प्रोफेसर साहब हैरान! टालने के लिए कह दिया कि कल बता दूँगा। उन्होंने पूरी डिक्शनरी छान मारी, किन्तु उन्हें नेटुरे शब्द नहीं मिला। अगले दिन स्टूडेंट ने फिर से पूछा कि सर नेटुरे का मतलब क्या होता है? उस दिन भी उन्होंने बात टाल दी। अब तो वह रोज़ पूछने लगा। प्रोफेसर साहब उससे इतना घबराने लगे कि उस लड़के को देखते ही रास्ता बदल देते, किन्तु वह रोज़ आकर उनको टेँशन देकर चला जाता। अंत में झुँझला कर उन्होने उस लड़के से कहा कि मुझे नेटुरे की स्पेलिंग बताओ। लड़के ने। कहा NATURE। अब तो प्रोफसर साहब का ख़ून खौल गया। उन्होंने उस लड़के से कहा कि मुझे बेवकूफ बनाते हो, नेचर को नेटुरे कह कह कर तुमने मेरा जीना मुश्किल कर दिया था। मैं तुम्हें कालेज से निकलवा दूँगा। लड़के ने झट से प्रोफेसर साहब के पैर पकड़ लिये और रोते रोते कहा कि सर ऐसा अनथॅ मत कीजिएगा नहीं तो मेरा " फुटुरे " ख़राब हो जाएगा।

स्पेलिंग ने मरवा दिया!

संता: जल्दी से यहाँ एक एम्बुलेंस भेज दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार दी है। उसके नाक से और कान से खून बह रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट गयी है। ऑपरेटर: आप किस जगह पर हैं कृपया वो बता दीजिये। संता: Connaght Place में। ऑपरेटर: आप मुझे स्पेलिंग बता दीजिये? आगे से कोई आवाज़ नहीं आई। ऑपरेटर: सर क्या आप को मेरी आवाज़ आ रही है? दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज़ नहीं आई। ऑपरेटर: सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन रहे हैं? संता: हाँ- हाँ माफ़ करना, मुझे Connaght Place के स्पेलिंग नहीं आते, इसलिए मैं उसे घसीट कर Minto Road पर ले आया हूँ। आप Minto Road के स्पेलिंग लिखो।

Management Lesson :

One night when the whole world was sleeping, a thief broke into the house of a washer man. The washer man was fast asleep but the donkey and the dog were awake. The dog decided not to bark since the master did not take good care of him and wanted to teach him a lesson. The donkey got worried and said to the dog that if he doesn't bark, the donkey will have to do something himself. The dog did not change his mind and the donkey started braying loudly. Hearing the donkey bray, the thief ran away, the master woke up and started beating the donkey for braying in the middle of the night for no reason. Moral of the story: One must not engage in duties other than his own.  Now take a new look at the same story. The washer man was like a typical top management corporate guy. He had the fundas of looking at the bigger picture and thinking out of the box. He was convinced that there must be some reason for the donkey to bray in the night. He walked outside a lit...

गाली की परिभाषा बताओ ...

प्रोफेसर ने हिंदी क्लास मैं पुछा - गाली की परिभाषा बताओ ... स्टूडेंट बोला - अत्यधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा न करते हुए, मौखिक रूप से की गयी हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने गए शब्दों का समूह , जिसके उच्चारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता हैं , उसे हम गाली कहते हैं !! प्रोफेसर बोले - आपके चरण कहाँ हैं प्रभु !!

हिन्दी गीत और उनके डाॅक्टरी मतलब

जीया जले, जान जले ,रातभर धुँआ जले ।-बुखार(Fever) तडप तडप के इस दिल से आह निकलती रही।-ह्रदयघात (Heart Attack) सुहानी रात ढल चुकी ,ना जाने तुम कब आओगे। -कब्ज़ (Constipation) बीडी जलाइले जीगर से पीया, जीगर मे बडी आग है। - खट्टापन (Acidity) तुझमे रब दिखता है यारा मै क्या करूँ।- मोतियाबिन्द (Cataract ) तुझे याद ना मेरी आई, किसी से अब क्या कहना। -मानसिक रोग (Alzheimer's) मन डोले मेरा तन्न डोले।- चक्कर आना (Vertigo) टिप टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगायी. -मूत्रीय संक्रमण (Urinary Infection) दिल धडक धडक के कह रहा है -उच्च रक्तचाप (Hypertension) आजकल पाँव जमीं पर नही पडते मेरे.- पैर मकई (Corn On Feet) हाय रे हाय नीन्द नही आए..Insomnia छुपाना भी नही आता, बताना भी नही आता- बवासीर (Piles) और अंत में....... लगी आज सावन की फिर वो झडी है।- दस्त (Loose Motion )