**
दादाजी अपना 100 वाँ जन्मदिन मना रहे थे.
सब उनको बधाइयाँ दे रहे थे और उनकी सेहत का राज पूछ रहे थे.
दादाजी अपनी सेहत का राज बताते हुए बोले " मेरी शादी 75 साल पहले हुयी थी, तब शादी के दिन हमने एक-दूसरे से वादा किया था कि जब भी हममें झगड़ा या बहस होगी तो हारने वाला घर से बाहर जा कर 5 Km walk कर के आयेगा,
जैन्टलमैन, मैं पिछले 75 सालों से रोज खुली हवा में Walk करता रहा हूँ, यही मेरी सेहत का राज है |
तब एक मित्र ने कहा *आपकी wife भी काफी पतली और energytic है, उसका राज क्या है?*
दादाजी ने राज खोला " वो एक दूसरा Secret है, मेरी पत्नी रोज मेरा पीछा करती थी, ये देखने के लिये की मैंने 5 km Walk किया या नही"|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें