एक व्यक्ति मरने के बाद ऊपर पहुँचा तो स्वर्ग के द्वार
पर उसे चित्रगुप्त मिले !
चित्रगुप्त बोले - "तुम्हे एक शब्द कि, स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी !" तभी तुम स्वर्ग के द्वार से अंदर जा सकते हो॥
व्यक्ति :-- " कौन सा शब्द भगवान ?"
चित्रगुप्त :-- " Love!"
व्यक्ति :-- " L-O-V-E !"
चित्रगुप्त :-- " बहुत अच्छा,तुम अंदर जा सकते हो !"
तभी चित्रगुप्त का मोबाइल बज उठा !
चित्रगुप्त :-- " हमें भगवान् बुला रहे है, तुम एक मिनट द्वार पर निगाह रखना हम अभी
लौट के आते हैं !"
व्यक्ति :-- " जो आज्ञा भगवन !"
चित्रगुप्त :-- " हमारी अनुपस्थिति में अगर कोई और प्राणी यहाँ पहुच जाए
तो पहले "लव'' शब्द की स्पैलिंग
पूछना,
अगर वो भी तुम्हारी तरह स्पैलिंग ठीक बताये तो ही उसे अंदर आने देना !"
अन्यथा उसे सामने के द्वार से नर्क भेज देना ।
व्यक्ति :-- " ठीक हैं !"
इतना कह कर चित्रगुप्त चले गए और वो व्यक्ति द्वार पर पहरा देने लगा !
तभी एक स्त्री 💁वहाँ पहुची !
वो व्यक्ति ये देखकर बहुत हैरान हुआ कि वो उसकी
बीवी थी !
व्यक्ति बोला :- अरी, तू यहाँ कैसे पहुच गयी ?"
पत्नी :-- " तुम्हारे अंतिम संस्कार के बाद जब मैं
श्मशान घाट से लौट रही थी
तब ट्रक ने मुझे कुचल दिया,
और मै यहाँ पहुचगई ॥
अब हटो मुझे अंदर आने दो !"
व्यक्ति :-- " ऐसे नहीं, यहाँ के नियम अनुसार, पहले तुझे एक शब्द की स्पैलिंग ठीक-ठीक बतानी होगी ,
.तभी तुम स्वर्ग मै आ सकती हो ।
नहीं तो तुम्हें सामने के द्वार से
नर्क जाना होगा !"
पत्नी :-- " कौन सा शब्द ?"
व्यक्ति :-- "चेकोस्लोवाकिया !"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें