विवाह के 15 दिनों बाद गुप्ता जी की पत्नी का जन्मदिन था, पर गुप्ता जी बिज़नेस के सिलसिले में शहर से बाहर थे...
इसलिए उन्होने 24 गुलाब के फूल आर्डर किये अपनी
पत्नी को भेजने के लिए, फूलों के साथ उन्होने लिखा...
"डियर, मुझे तुम्हारी सही उम्र तो पता नहीं है...
मैं तुम्हारे लिए, अंदाज से उतने फूल भेज रहा हूँ, जितनी उम्र मेरी समझ में तुम्हारी है...!!"
उधर फूल वाले ने सोचा...
"ये आज का मेरा सबसे अच्छा कस्टमर है,
चलो इसे 12 फूल फ्री में दे देता हूँ...!!"
और गुप्ता जी आज तक...
ये नहीं समझ पाये कि...
उनका तलाक हुआ क्यों...??
😜😜
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें