🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊
एक गाँव में बाढ आई थी तो मीडिया वाले ग्राम
सरपंच के पास गए और बोले: आपके गांव
की आबादी सरकारी रजिस्टर में पांच सौ है और नदी से
अब तक नौ सौ लोग निकाले जा चुके हैं, ऐसा कैसे?
सरपंच: रजिस्टर का हिसाब
सही है! क्या है कि हमारे गांव में किसी ने
हेलीकाप्टर नहीं देखा है, वो आर्मी वाले
इनको निकाल के किनारे करते है और ये
हेलीकाप्टर पे चढ़ने के लिए फिर से पानी में कूद
जाते हैं!! भगवान झूठ न बुलाये, मैं खुद ही नौ-दस बार पानी मे कूद
चूका हूँ …
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें