एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजड़े के बाहर लिखा था ---
"इंग्लिश, हिंदी और पंजाबी बोलने वाला तोता".
एक आदमी ने इस बात को टेस्ट करने के लिए तोते से
पहले इंग्लिश में पूछा --
-- हू आर यू ?
तोता -- आई ऍम पैरेट।
आदमी (हिंदी में) -- तुम कौन हो?
तोता -- मैं एक तोता हूँ।
आदमी (इस बार पंजाबी में)-- तुस्सी कौन हो?
तोता -- तेरी माँ दा यार ... इक बारी च समझ नहीं औंदा ... तू खोता, ते मैं तोता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें