सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

यूपी की शादी

Boy: कित्ते तक पड़ी हो? Girl: 8वीं तक। Boy: फिर काहे नाय पड़ी? Girl: स्कूल दूर हतो तो हमारी पढ़ाई छुड़ाय दई गयी। Boy: अच्छा, रोटी बनाय लेत हौ का? Girl: हाँ, बनाय लेत हैं। Boy: और सब्जी? Girl: हाँ, सब्जीऔ बनाय लेत हैं। Boy: काय काय की बना लेत हौ? Girl: आलू की मेथी की पालक की गोभी की भिन्डी की सबहि तराह की। Boy: कदुआ की नाय बनाय पाती हौ का? Girl: हाँ, बनाय लेत हैं। Boy: कैसी बनात हो गीली का सूखी? Girl: मुआ, करमजला,  नासपीटा, तैँ लौड़िया देखन आओ है कि काम बाली बाई देखन आओ है। धुँआ लगे इत्ती देर से दिमाग चाटन में लगो है जौ बना लेत वौ बना लेत। 1 चप्पल दिएँ अभई उतार के मुँह सूजी यइये अभई हाल। बड़ो आओ कदुआ खान वारो। 😂😂😂😂

बिल्ली और कटोरा

एक  दर्जी की बाजार में छोटी सी मगर बहुत पुरानी कपड़े सीने की दुकान थी। . . उनकी इकलौती सिलाई मशीन के बगल में एक बिल्ली बैठी एक पुराने गंदे कटोरे में दूध पी रही थी। एक बहुत बड़ा कला पारखी  दर्जी दुकान के सामने से गुजरा। कला पारखी होने के कारण जान गया कि कटोरा एक एंटीक आइटम है और कला के बाजार में बढ़िया कीमत में बिकेगा। लेकिन वह ये नहीं चाहता था कि  दर्जी को इस बात का पता लगे कि उनके पास मौजूद वह गंदा सा पुराना कटोरा इतना कीमती है। उसने दिमाग लगाया और  दर्जी से बोला,--- 'लाला जी, नमस्ते, आप की बिल्ली बहुत प्यारी है, मुझे पसंद आ गई है। क्या आप बिल्ली मुझे देंगे? चाहे तो कीमत ले लीजिए।'    दर्जी  ने पहले तो इनकार किया मगर जब कलापारखी कीमत बढ़ाते-बढ़ाते दस हजार रुपयों तक पहुंच गया तो लाला जी बिल्ली बेचने को राजी हो गए और दाम चुकाकर कला पारखी बिल्ली लेकर जाने लगा। अचानक वह रुका और पलटकर दर्जी से बोला--- "लाला जी बिल्ली तो आपने बेच दी। अब इस पुराने कटोरे का आप क्या करोगे? इसे भी मुझे ही दे दीजिए। बिल्ली को दूध पिलाने के काम आएगा। चाहे तो इसके भी 100-50 रुपए...

Career safety msg

रात में एक चोर घर में घुसl । कमरे का दरवाजा खोला तो बरामदे पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी। खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा तो वह लेटे लेटे बोली '' बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो, लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो। चलो कोई बात नहीं। अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी है । इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना। मगर पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक ख्वाब देखा है । वह सुनकर जरा मुझे इसका मतलब तो बता दो।" चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा अभिभूत हुआ और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया। बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया ''बेटा, मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ। ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने 3 बार जोर जोर से बोला अभिलाष!  अभिलाष!  अभिलाष !!! बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई। जरा बताओ तो इसका क्या मतलब हुई? '' चोर सोच में पड़ गया। इतने में बराबर वाले कमरे से बुढ़िया का नौजवान बेटा अभिलाष अपना नाम ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की जमकर ध...

पप्पू ने ब्लड टेस्ट करवाया

😃😜😂😂🙏 पप्पू ने ब्लड टेस्ट करवाया रिज़ल्ट आया  'A +' सोच कर बड़ा अचरज हुआ कि साली कामयाबी तो रग रग मे दौड़ रही है .. तो स्कुल मे 'C' क्यों मिलता था .....😜😜.

single point focus ...

😂😂 This is called single point focus ... Bengali : My grandfather lived for 96 years & he never used glasses.... Sardar: Yes, I know, some people in my family also drink directly from the bottle.. 😛😝 😆😆😆😆😷😷😷 Happy Friday 🍺🍹🍻🍺🍷