एक दिन यमराज ने चित्रगुप्त से पूछा : एक बात बताओ........... "व्हाट्सअप और फेसबुक पर होने वाले ज्ञान के आदान प्रदान को देखकर तो लगता है कि धरती पर सभी लोग मज़े में होंगे" और स्वर्ग का आनन्द ले रहे होंगे पर उनके चेहरों को देखकर तो ऎसा नहीं लगता, *क्या प्राब्लम हो सकती है.?* चित्रगुप्त बोले : महाराज, कल मैंने आपको पेट दर्द के लिए आयुर्वेद का एक बेहतरीन इलाज व्हाट्सअप किया था, वो आपको कैसा लगा ? *यमराज ने कहा* : जरूर अच्छा होगा, क्योंकि मैंने तुरंत उसे सारे ग्रुप मे फॉरवर्ड कर दिया था और काफी सारे लाइक्स भी आये थे और अब वही मैसेज मुझे वापस भी आने लगा है ! *तब चित्रगुप्त बोले* वो तो ठीक है महाराज, पर क्या आपने वो नुस्खा आजमाया था ? *यमराज ने कहा*: नही, मै उस नुस्ख़े को नहीं आज़मा पाया क्योंकि मै पूरा समय उस नुस्ख़े को सभी लोगों को फ़ॉर्वर्ड करने मे व्यस्त रहा ! *तब चित्रगुप्त बोले* महाराज, बस यही प्राब्लम है, मनुष्य के पास ज्ञान तो बहुत है *पर जीवन मे उतारने का समय किसी के पास नही है* और सभी केवल फॉरवर्ड करने मे ही लगे रहते हैं...!!