सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

100 गरीबों को बिरयानी खिलाऊंगा

एक बार एक आदमी समुद्र में नहाते हुए डूबने लगता तो वह भगवान से प्रार्थना करते हुए कहता है, " हे भगवान! मैं बच गया तो 100 गरीबों को बिरयानी खिलाऊंगा"। अभी उसकी बात ख़त्म ही हुई होती है की एक तेज़ लहर उसे किनारे पर फेंक देती है। जैसे ही वह आदमी किनारे पर पहुंचा, उसने ऊपर देखा और अकड़ में कहा, "कौन सी बिरयानी"? तभी अचानक एक और लहर आयी और उसे वापस समुद्र में ले गयी। आदमी रोते हुए बोला: भगवान, मेरा मतलब था veg या nonveg।

"सलीम भाई की एक टांग नीली हो गयी..

"सलीम भाई की एक टांग नीली हो गयी.. हकीम- शायद जहर फैल गया है टांग काटनी पड़ेगी... कुछ दिन बाद दूसरी भी नीली पड़ गयी... हकीम- इस टांग में भी जहर फैल रहा है यह भी काटनी पड़ेगी...  हकीम ने दोनों टांगें काट दी और आर्टिफिशल टांगें लगा दी.. कुछ दिन बाद आर्टिफिशल टांगें भी नीली पड़ गयी.. हकीम- अब तुम्हारी बीमारी समझ में आ गयी.. सलीम भाई तुम्हारी लुंगी कलर छोड़ती हैं..."

Height of attitude

Divorce Hilarious Must Read

A Polish man moved to the USA and married an American lady. Although his english wasnt perfect they got along very well. One day he rushed to the solicitor's and asked him if he could arrange a divorce for him. The solicitor said that getting a divorce would depend on circumstances and asked him the following questions: Have u any grounds? Yes, an acre and a half and a nice little home No, i mean what is the foundation of this case It made of concrete I dont think u understand. Does either of u have a real grudge No, we have a carport and not need one I mean what are ur relations like. All my relations are in Poland Is there any infidelity in ur marriage We have hi-fidelity stereo and a good DVD player Does ur wife beat u up No i always up before her Is ur wife a nagger No she white Why do u want this divorce She going to kill me What makes u think that I got proof What kind of proof She going to poison me She bought a bottle at drug stor...

गब्बरसिंह का चरित्र चित्रण

परीक्षा में गब्बरसिंह का चरित्र चित्रण करने के लिए कहा गया- दसवीं के एक छात्र ने लिखा- 1. सादगी भरा जीवन- :- शहर की भीड़ से दूर जंगल में रहते थे, एक ही कपड़े में कई दिन गुजारा करते थे, खैनी के बड़े शौकीन थे. 2. अनुशासनप्रिय- :- कालिया और उसके साथी को प्रोजेक्ट ठीक से न करने पर सीधा गोली मार दिये थे. 3.दयालु प्रकृति- :- ठाकुर को कब्जे में लेने के बाद ठाकुर के सिर्फ हाथ काटकर छोड़ दिया था, चाहते तो गला भी काट सकते थे. 4. नृत्य संगीत प्रेमी- ;- उनके मुख्यालय में नृत्य संगीत के कार्यक्रम चलते रहते थे.. 'महबूबा महबूबा', 'जब तक है जां जाने जहां'. बसंती को देखते ही परख गये थे कि कुशल नृत्यांगना है. 5. हास्य रस के प्रेमी- :- कालिया और उसके साथियों को हंसा हंसा कर ही मारे थे. खुद भी ठहाका मारकर हंसते थे, वो इस युग के 'लाफिंग बुद्धा' थे. 6. नारी सम्मान- :- बंसती के अपहरण के बाद सिर्फ उसका नृत्य देखने का अनुरोध किया था, आधुनिक विलेन तो बहुत कुछ कर सकता था. 7. भिक्षुक जीवन- :- उनके आदमी गुजारे के लिए बस सूखा अनाज मांगते थे, कभी बिरय...

I'M THE BOSS

😂 बॉस ने अपने नये ऑफिस में एक कैलेंडर लगाया- " I'M THE BOSS HERE, DON'T FORGET AND REMAIN IN YOUR LIMITS " ( यहां मैं बॉस हूँ भूलना नहीं और अपनी मर्यादाओं में रहना ) जब वह लंच के बाद लौटा तो अपनी टेबल पर उसे एक स्लिप मिली जिस पर लिखा था : "घर से आपकी श्रीमती जी का फोन आया था, वह बहुत गुस्से में बोल रही थीं "अपने साहब को कह देना जो केलेंडर घर से ले गये हैं चुपचाप शाम को वापस यहाँ पर लाकर टांग दे..."

Solid Insult

😛😛😄😎😎 एक बच्चा पार्क मे बेंच पे बैठा था और 1 के बाद 1 चोकलेट खा रहा था. पास बेठी 1 आन्टी बोली : ज्यादा मीठा खानेवाले जल्दी मर जाते है. बच्चा: आपको मालूम है मेरी दादी की उम्र 106 साल थी जब वो मरी थी. आन्टी: वो मीठा कम खाती होंगी. बच्चा: नहीं...!!! वो अपने काम से काम रखती थी....!

एक दाँत निकलवाना है.....

एक सजी -धजी महिला अपने पति के साथ एक डेंटिस्ट के क्लीनिक गई। महिला :-  "  एक दाँत निकलवाना है......!   पर सिर्फ दस मिनट में.......! कोई एनेस्थिसिया , बेहोशी या पेन किलर की जरूरत नहीं .....थोड़ा बहुत दर्द होता है। , होने दो....! पर जल्दी.....! मुझे एक किटी पार्टी में जाना है...! " डाक्टर :- "  कमाल है.....? गजब की बहादुर महिला हैं आप...! आइए इक्जामिन चेयर पर लेट जाइए !  दिखाइए कौन सा दाँत है...! " महिला :- ( अपने पति से )" जाओ  लेट जाओ....और बता दो, कौन सा दाँत है..!"